दूब / शमशेर बहादुर सिंह
मोटी, धुली लॉन की दूब,
साफ़ मखमल की कालीन
ठंडी धुली सुनहरी धूप
हलकी मीठी चा-सा दिन,
मीठी चुस्की-सी बातें,
मुलायम बाहों-सा अपनाव
पलकों पर हौले-हौले
तुम्हारे फूल से पाँव
मानो भूलकर पड़ते
हृदय के सपनों पर मेरे
अकेला हूँ आओ
मोटी, धुली लॉन की दूब,
साफ़ मखमल की कालीन
ठंडी धुली सुनहरी धूप
हलकी मीठी चा-सा दिन,
मीठी चुस्की-सी बातें,
मुलायम बाहों-सा अपनाव
पलकों पर हौले-हौले
तुम्हारे फूल से पाँव
मानो भूलकर पड़ते
हृदय के सपनों पर मेरे
अकेला हूँ आओ